
स्वच्छोत्सव थीम के साथ कार्यक्रम किया गया
पटना, (खौफ 24) जिले के नोबतपुर प्रखंड के चकचोल ग्राम पंचायत में “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के तहत गुरुवार को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ के अंतर्गत स्वच्छोत्सव थीम के साथ कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरभ एवं राज्य समन्वयक श्री राजेश कुमार द्वारा किया गया। जिसमें राज्य / जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी गण श्रमदान किए । सभी पदाधिकारीगण द्वारा एक चिन्हित CTU को साफ सफाई किया गया इसमें जिला स्तरीय सभी कर्मचारियों व पदाधिकारी गण एवं स्कूल के बच्चे , जीविका दीदी स्वच्छता कर्मी भाग लिया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्वच्छता टीम पटना द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रखंड समन्वयक तथा पंचायत स्तर के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद रहे । जिसमें विभिन्न कार्यक्रम श्रमदान, पौधरोपण , स्वच्छता रैली, पेंटिंग/ रंगोली प्रतियोगिता , स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान किया गया। जिससे आमजन में जागरूकता आए और स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण हो प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं बल्कि लोगों में स्थायी रूप से साफ-सफाई की आदत विकसित करना है।