
बारिश ने घरों के अंदर तक पानी घुस गया ये हाल
पटना, (खौफ 24) राजधानी पटना में कुछ घंटे की जोरदार झमाझम बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक झील का नजारा बन गया। थोड़ी देर की बारिश में ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह लिंक पाथ हरिजन कॉलोनी मोड़ पर तो स्थिति और भी गंभीर रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से यहां यही हाल है, हल्की सी बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है और लोगों को चलना मुश्किल हो जाता है। बारिश के पानी ने सैकड़ों दुकानों और निचले इलाकों में बने मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कई कॉलोनियों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल बारिश में यही स्थिति होती है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं निकाला गया है।