संगत ने गर्मजोशी से किया शहीदी जागृति यात्रा का स्वागत

नई दिल्ली, (खौफ 24) 18 अक्टूबर गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी स्थान गुरुद्वारा सीस गंज साहिब आज सुबह जागृति यात्रा आरम्भ हुई जिसका समापन देर रात गुरुद्वारा हरगोबिंद सर, करनाल बाई पास पर हुआ। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी महासचिव जगदीप सिंह काहलो के द्वारा गुरुद्वारा सिया गंज साहिब पहुंचकर यात्रा को रवाना किया।

इस मौके पर सरदार काहलो और मीडिया सलाहकार सुदीप सिंह ने तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह, एडिशनल हेड ग्रंथि ज्ञानी दलीप सिंह, ज्ञानी गुरदयाल सिंह सहित तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सदस्य हरपाल सिंह जोहल, जसबीर सिंह धाम, सुप्रिटेंडेंट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह का स्वागत किया।गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से नगर कीर्तन आजाद मार्केट, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, मोती नगर, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, आउटर रिंग रोड से होते हुए करनाल बाई पास पहुंची। दिल्ली की संगत ने पूरे रास्ते में जागृति यात्रा का शानदार स्वागत किया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

सरदार जगजोत सिंह सोही ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी और दिल्ली की संगत का आभार प्रकट किया जिन्होंने जागृति यात्रा का शानदार स्वागत किया और संगत के रिहाइश, लंगर आदि के पुख्ता प्रबंध किए। कल सुबह जागृति यात्रा करनाल हरियाणा के लिए प्रस्थान करेगी और 27 तारीख को आनंदपुर साहिल में संपन्न होगा। कमेटी महासचिव इंद्रजीत सिंह, सदस्य हरपाल सिंह जोहल, मीडिया सलाहकार सुदीप सिंह यात्रा का प्रबंध देखते हुए साथ चलते दिखाई दिए।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999