
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की कराई हत्या!
बलिया, संजय कुमार तिवारी। गढड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द में हुई हत्या को गड़वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा कल सिकरिया खुर्द गांव के बाहर कुएं में बबलू पासवान का शव मिला था पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए उसी गांव का युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है मृतक के पत्नी पुष्पा और युवक सोनू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने यह योजना बनाई कि अगर हमें दोनों को साथ रहना है तो इसको बीच से हटाना पड़ेगा अभियुक्त सोनू ने मृतक बबलू पासवान को अत्यधिक शराब पिलाया जब वह बेसुध हो गया तब उसे उठाकर ले जाकर तालाब के किनारे हंसिए से उसका गला रेत कर हत्या कर दिया हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया वही पकड़े न जाए इसके डर से तालाब के किनारे जहां हत्या किया वहां जाकर के खून को फावड़े से साफ कर दिया तथा हंसिए और फावड़े को छुपा दिया
वही बलिया एएसपी का कहना है की बलिया गढड़वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया है सिकरिया खुर्द में मृतक की पत्नी पुष्पा और उसी गांव का एक युवक सोनू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और मृतक बबलू उसमें बाधक बन रहा था दोनों ने मिलकर के यह तय किया कि इसको बीच से हटाना है और अभियुक्त सोनू ने बबलू पासवान को शराब पिलाई और जब वह बेसुध हो गया तो उसको गांव के बाहर तालाब के पास ले जाकर के हंसिए से उसकी गला रेत कर हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया तथा साक्ष्य को मिटाने के लिए फावड़ा से उस जगह को साफ किया था फावड़ा और हंसिए दोनों उसके निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है वहीं इस घटना के 24 घंटे के अंदर खुलासा को लेकर के बलिया पुलिस अधीक्षक ने गड़वार पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा किया है।
()