
बदमाशों के द्वारा घर के कीमती सामान समेत करीब 15 लाख की संपत्ति की चोरी
नालंदा(राकेश): नालंदा मे बंद पड़े दो घरों को बदमाशों के द्वारा निशाना बनाया गयाहै। चोरी का खुलासा शुक्रवार को हुआ है। मामला नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले का है। चोरी की घटना गोपाल प्रसाद एवं नवल किशोर प्रसाद के घर में हुई है। गोपाल प्रसाद होमगार्ड के पद से रिटायर हुए थे और फिलहाल बीमारी के कारण जनवरी महीने से ही परिवार के साथ बेंगलुरु में रह रहे हैं। घर की देखभाल रिश्तेदार रंजीत लाल के द्वारा किया जा रहा है। रंजीत लाल ने बताया कि बीमारी की वजह से वह पिछले 10 दिनों से गोपाल प्रसाद के घर में रात्रि में नहीं सो रहे थे। शुक्रवार को जब आपके घर से रिश्तेदार के घर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है।
बदमाशों के द्वारा घर के कीमती सामान समेत करीब 15 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई है। चोरी की घटना के बारे में गोपाल प्रसाद को जानकारी दे दी गई है। वही बगल वाले घर को भी बदमाशों के द्वारा निशाना बनाया गया है। नवल किशोर प्रसाद के घर में भी घुसकर बदमाशों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। गिरीश स्वामी लखनऊ में ही रहते हैं। उनके आने के बाद ही चोरी की घटना का आकलन हो सकेगा। बदमाश छत के सहारे घर में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल कितने की चोरी हुई है।गिरीह स्वामी के आने के बाद ही आकलन हो सकेगा।
()