
मरने के बाद भी चैन नहीं श्मशान घाट पर आने वाले लोगों के साथ लूट-खसोट
पटना सिटी, (खौफ 24) स्थानीय श्मशान घाट पर आने वाले लोगों के साथ लूट-खसोट का मामला प्रकाश में आया हैं। यह पूरा मामला पटनासिटी के खाजेकलां घाट से जुड़ा हैं। यह घाट अति प्राचीन घाट हैं जहां पर शवों का अंतिम संस्कार किया जाता हैं। यहां पर बना विद्युत शवदाह गृह जो की खराब पड़ा हुआ हैं, लेकिन इसपर कोई ध्यान पटना नगर निगम का नहीं हैं। दूसरी तरफ अगर बात करे तो कोई अंतिम संस्कार करने और मृतकों की अस्थियों का विर्सजन करने के लिए इस घाट पर पहुंचता हैं तो लोगों से मनमानी कीमत वसूली जाती हैं। यहां तक की अगर गरीब असहाय लोग मनमाना रूपये देने में असमर्थ हैं तो अंतिम संस्कार करने से इनकार कर देता हैं।
मामले की जानकरी देते हुए समाजसेवी रामजी योगेश ने बताया की खाजेकलां घाट पर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए 5 से 10 हजार रूपये वसूला जा रहा हैं तो सोचने वाली बात हैं अगर दिनभर में 10 शव भी वहां आती हैं तो प्रतिदिन 1 लाख रूपये की वसूली इस घाट पर हो रही हैं जिसका कोई सुध लेने वाला नहीं हैं।
वहीं दूसरी तरफ पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने कहा की अधिकतर मृतक लोगों का शव खाजेलां घाट पर ही जलता हैं और ऐसे में यहां शव को जलाने और लकड़ी का कोई तय दर नहीं हैं। डोम महाराज द्वारा मनमाना पैसा लिया जाता हैं, जो की बिल्कुल गलत हैं। जिसपर ध्यान देने वाला कोई नहीं हैं। ऐसे में आम जनता ऐसे लोगों के सामने विवश होते देखे जा रहे हैं।
()