
ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर : अररिया बुधवार को 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र बाह्य सीमा चौकी “सी” समवाय कुशमाहा के कार्यक्षेत्र में स्थित फारबिसगंज पटना बस स्टैंड हाई-वे में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या- 179/2 के नजदीक भारत साइड लगभग 08 किलो मीटर पर तस्करी का ब्राउन शुगर- 58.1 ग्राम, एक मोटरसाइकिल , एक मोबाइल,धातु पंच-एक भारतीय रूपया – 4600 के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जो भारत से भारत की और ले जा रहा था। जिसे बिहार पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के विशेष ज्वाइंट पेट्रोलिंग टीम द्वारा जब्त किया गया। जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को सुपूर्द किया गया ।