
हत्या से मचा कोहराम पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी
बिहटा, आनंद मोहन नेऊरा थाना क्षेत्र के गोढना गांव में घर में सो रहे संजय सिंह (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। मृतक पिछले 12 वर्षों से अपनी इकलौती बेटी के साथ घर में अकेले रहते थे, क्योंकि उनकी पत्नी पम्मी देवी उन्हें छोड़कर जा चुकी थी। शनिवार की सुबह जब बेटी स्कूल गई, तब उसके पिता सो रहे थे। दोपहर में वापस लौटने पर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे शक हुआ। जब बेटी ने पास-पड़ोस और चाचा को सूचना दी, तो पता चला कि संजय सिंह की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चेहरे पर चाकू के निशान पाए गए, जिससे आशंका है कि उनकी हत्या चाकू से गोदकर की गई।
मृतक के बड़े भाई अजय सिंह ने हत्या का आरोप उनकी पत्नी पम्मी देवी पर लगाया है।
उनका कहना है कि संजय और पम्मी के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, और हाल के दिनों में पम्मी देवी द्वारा संजय को धमकियां भी दी जा रही थीं। इसी आधार पर परिजनों को शक है कि पम्मी देवी ने संजय सिंह की हत्या करवाई होगी। घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई। पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पम्मी देवी की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।