टाटा 407 की टक्कर से तीन युवकों की मौत, वाहन चालक फरार!

अररिया, रंजीत ठाकुर : जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के एनएच-27 पोठिया ओवरब्रिज के समीप शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मांसफैक्ट्री में मवेशियों को खाली कर तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड में लौट रही टाटा 407 BR11GC4171 ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल UP22AL9645 को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनके शव क्षत-विक्षत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, टाटा 407 मांस फैक्ट्री से मवेशी खाली कर लौट रही थी और रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार से चल रही थी।

वहीं, बाइक पर सवार तीन युवक अपने सही लेन में जा रहे थे। अचानक आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसके बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी दिवान एकराम खान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने टाटा 407 को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों में दो युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि एक युवक पूर्णिया जिले का निवासी था। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान औपचारिक रूप से नहीं की जा सकी थी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सिमराहा क्षेत्र में स्थित मांस फैक्ट्री से निकलने वाली गाड़ियां आए दिन रॉन्ग साइड में तेज गति से चलती हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं पुलिस ने अपील की है कि दुर्घटना से संबंधित कोई भी जानकारी रखने वाले लोग स्थानीय थाना या ट्रैफिक डीएसपी से संपर्क करें।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999