अनुमंडलों में पुलिस लाईन भवनों के निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं हेतु जमीन खोजने में अद्यतन स्थिति का जायजा लिया
पटना, (खौफ 24) समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पटना जिला अन्तर्गत भूमिहीन थानों, ओपी, पुलिस लाइन, अग्निशामालयों, नवसृजित कार्यालयों सहित सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने के कार्य में प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने अपर समाहर्ता को अंचलाधिकारियों के माध्यम से कार्यों में तेज़ी लाते हुए मानकों के अनुसार उपयुक्त भूमि की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भूमि उपलब्धता के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि जमीन के भू-हस्तानांतरण, एनओसी इत्यादि के मामलों में तेजी लाया जाए। अपर समाहर्ता को शीघ्र ऐसे मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
आज की बैठक में समाहर्ता डॉ. सिंह द्वारा थानों, अग्निशामालयों एवं अन्य भवनों हेतु भूमि उपलब्धता की अनुमंडलवार प्रगति की समीक्षा की गई। पटना सदर एवं पटना सिटी अनुमंडल में चित्रगुप्त नगर, बाईपास, साईबर थाना, गाँधी घाट थाना, गाँधी सेतु, मैनपुरा, शाहजहाँपुर, करभैया; मसौढ़ी अनुमंडल में लहसुना, पिपरा, केवरा; दानापुर अनुमंडल में यातायात थाना सहित विभिन्न थानों एवं ओपी के लिए; 11 नवसृजित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालयों; विभिन्न अनुमंडलों में पुलिस लाईन भवनों के निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं हेतु जमीन खोजने में अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। सभी संबंधित अंचल अधिकारी तत्परता से जमीन चिन्हित करने की कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया कि चिन्हित भूमियों पर थानों के भवन निर्माण में अगर कोई व्यवधान आ रहा हो तो उसे अविलंब दूर करें। निहित स्वार्थों से प्रेरित होकर बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।