
मुश्लाधार बारिश ने बलिया नगर पालिका की खोली विकास की पोल
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया में हुई मुश्लाधार बारिश ने बलिया नगर पालिका की मुश्किलें बढ़ा दी है जहां बलिया नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार है ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास की सारे दावों की बारिश ने पोल खोल कर रख दी है।सारे दावे हवा हवाई साबित हो रही है।जरा साहब देखिए यह बलिया नगर पालिका से होकर गुजरने वाली सड़क कोई और नहीं बल्कि यह सड़क एनएच 31 है यह सड़क गाजीपुर से बिहार के हाजीपुर को जोड़ती है।
जो बलिया शहर के बीचों बीच से होकर गुजरती है बलिया में इतना विकास हुआ की शहर पानी ही पानी होकर रह गया है। एन एच 31 की सड़को पर गाडियां हिचकोले खाती नजर आ रही है। तो कही लोगो की बाइक बीच सड़क पानी में ही खड़ी हो जा रही है राहगीरों को बारिश की पानी में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जरा सुनिए शहर से अपने घर को जाने वाले लोग क्या कुछ कह रहे है