
पर्यटक और नागरिक सुविधाओं का होगा विकास : नीतीश कुमार
पटना सिटी, (खौफ 24) भारतीय जनता पार्टी पटना महानगर अध्यक्ष श्री रूप नारायण मेहता, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, प्रवक्ता राजेश साह, युवा नेता नितिन कुमार रिंकू, महामंत्री विनय केसरी, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, संजय सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना विकास कार्यों के कड़ी में नया आयाम जोड़ेगी।बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव के जन्मदिन पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने तीन सौ एकतालीस करोड़ तैतालीस लाख रूपये की सौगात विकास कार्यों के रूप में दी।
पथ निर्माण विभाग द्वारा गायघाट कंगन घाटदीदारगंज तक गंगा किनारे पुराने पथ का चौड़ीकरण 158.40 करोड़,की लागत राशि से और गायघाट में जे. पी. गंगा पथ से डाउन रैम्प का निर्माण 61.95 करोड़ रुपए की राशि से। पर्यटक विभाग A पटना सिटी में मंगल तालाब में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास 14.05 करोड़ की लागत राशि से और B पटना सिटी के मंगल तालाब में नागरिक सुविधाओं का विकास 7.77 करोड़ रुपए की लागत से।
पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट कंगन घाट पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण 99.26 करोड़ रुपए के लागत से निर्माण कार्य किया जायेगा। इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा शिलापट्ट अनावरण कर योजनाओं का शिलान्यास किया। आभार व्यक्त करने वालों में सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी शामिल हैं।