दो अभियुक्त साईबर ठगी गिरोह के सकिय सदस्य हुआ गिरफ्तार!
नालंदा(राकेश): लहेरी थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुयी कि मछली मार्केट के पास अवस्थित एच.डी.एफ.सी एटीएम में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घुसकर एटीएम से अवैध निकासी करने के फिराक में है तत्तक्षण वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एच.डी.एफ.सी एटीएम के पास सशस्त्र बलों के साथ पहुँचे तो पुलिस की गाडी को देखकर दो संदिग्ध लडके भाग कर छिपने का प्रयास किया
जिसे साथ के सशस्त्र बलों के साथ हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तथा जमा तालाशी ली गयी तो एक लड़के ने अपना नाम राहुल कुमार सा०-जमुनानगर नूरसराय तथा दूसरे ने अपना नाम विष्णु यादव ग्राम सोलह नगला सिंधी फिरोजाबाद यूपी बतलाया तालाशी के कम में इनलोगों के पास से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, 12 मोबाईल सीम तथा चार मोबाईल सेट एवं उनलोगों के पास से 57000 रूपया बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों अभियुक्त साईबर ठगी गिरोह के सकिय सदस्य है, इनलोगों के द्वारा गिरोह के सरगना जो कि लोन देने के नाम पर भोली-भाली जनता से ठगी कर फर्जी एकाउण्ट खोलकर पैसा मंगवाते है एवं इनलोगों के सहयोग से एटीएम के माध्यम से निकासी करते है। गिरफतारी के पश्चात् दोनों अभियुक्तों के द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है एवं यह स्वीकार किये है कि इस साईबर उगे के पैसा को एटीएम से निकासी करने का प्रयास कर रहे थे, इसी कम में पुलिस के द्वारा इनलोगों को गिरफतार किया गया है। अनुसंधान के क्रम में गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की गयी है, जिसकी गिरफतारी हेतु कार्यवाई की जा रही है एवं बरामदगी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफतार अभियुक्तों का नाम पता:-
- राहुल कुमार पिता- अशोक प्रसाद सा० म्यार थाना-नूरसराय जिला-नालंदा 2. विष्णु यादव पिता महेश यादव सा0-सोलह नगला सिंधी थाना+जिला- फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश
बरामद सामानों का विवरण:-
- फजी 11 एटीएम कार्ड
2.12 फर्जी मोबाईल सीम - चार मोबाईल सेट
4.57000 रूपया नगद ।
टीम के सदस्यगण:-
- डॉ0 मो० शिब्ली नोमानी, अनु०पु०पदा०, सदर, बिहारशरीफ, नालंदा। 2. दीपक कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, लहेरी थाना 3. लहेरी थाना के अन्य कर्मी