
ताकत होने की बात पर दो मासूम ने सांप को आग में पकाकर खाया
जमुई, मो. अंजुम आलम। ख़ैरा प्रखंड क्षेत्र के खड़ूई गांव में मंगलवार की दोपहर बाद खेल- खेल में दो मासूम ने मरे हुए सांप को आग में पकाकर खा लिया। इस दौरान इसकी भनक स्वजन को लग गई। कुछ देर के बाद स्वजन पहुंचे और जले हुए सांप के बचे टुकड़े को बरामद कर दोनों मासूम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया
जहां मासूम की हालत सामान्य होने की वजह से कुछ देर तक निगरानी में रखा गया उंसके बाद दोनों मासूम को लेकर स्वजन घर चले गए। मासूम की पहचान खड़ूई गांव निवासी मो. मजलूम के पांच वर्षीय पुत्र मो. मोनाजिर और फ़हद अजीम के रूप में हुई है।
()