पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद
रायपुर(खौफ 24): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को दो संदिग्ध नक्सलियों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कड़मे गांव के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध नक्सली मारे गए.उन्होंने बताया कि अंतागढ़ थाना क्षेत्र में डीआरजी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था.
दल सोमवार सुबह करीब चार बजे कड़मे गांव के जंगल में था।
तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया.इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां दो नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिनकी पहचान कराई जा रही है.उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सल से संबंधित चीजें बरामद की गई हैं.