
महिला दरोगा समेत दो लोगो की ट्रक पलटने के कारण दबने से मौत हो गई
गोपालगंज, (खौफ 24) जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव के पास चलती आल्टो कार पर एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। जिसमे दबने से महिला दरोगा समेत दो लोगो की दबने से मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मलबे क्रेन के माध्यम से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान बेगुसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव की निवासी दारोगा सतिभा कुमारी और सिधवलिया थाना क्षेत्र के ब्रम्ह पुरवा शेर निवासी मंजय कुमार के रूप में की गई सिधवलिया थाना में महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी अपने निजी कार से अपने निजी चालक मंजय कुमार के साथ कोर्ट के संबंधित कार्य के लिए गोपालगंज आ रही थी।
इसी बीच सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के सामने एनएच-27 पर जैसे ही पहुंची की एक अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक उनकी कार पर पलट गया। इस हादसे में दोनों कार सहित दब गए। इधर देर शाम तक दारोगा व निजी चालक के लापता होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला की कार सहित दरोगा और उसका निजी ड्राईवर ट्रक के नीचे दबा हुआ है। इसके बाद देर शाम क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया जिसमे से दोनों का शव बरामद हुआ। मृतक दारोगा सतिभा कुमारी बेगुसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव की निवासी थी। वहीं सदर अस्पताल में पुलिस पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक सदर अस्पताल में पहुंच चुके थे। सभी पुलिस कर्मी सदमे मे हैँ एक दूसरे के आँशु पोछ रहे हैँ.सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया की कोर्ट जाने के दौरान सीमेंट लदा ट्रक पलट गया जिसमे दोनों की दब कर मौत हो गई,