छात्राएं से प्रिंसिपल की गाड़ी सफाई कराते हुए वीडियो वायरल

बिहार(आनंद मोहन): पालीगंज का मामला एक तरफ सुशासन बाबू की सरकार में महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है। इसके तहत लड़कियों को शिक्षित करने को लेकर प्रोत्साहन राशि सहित कई तरह की योजनाएं चला रखी हैं। वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के उनके नुमाइंदे ही सरकार के योजनाओं में प्लीता लगा रहे है। सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जगह -जगह बालिका छात्रावास खोल रखी है ताकि सुदूर ग्रामीण इलाके की बच्चियां  भी शिक्षित व सशक्त हो।

लेकिन छात्रावास में बच्चियों की क्या इस्थिति है इस बात का पता एक वायरल वीडियो से हो रहा है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत का है। वायरल हुए वीडियो में अस्पष्ट तौर पर देखा जा सकता ही की छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का शोषण हो रहा है। छात्रावास की लड़कियां स्कूल के प्रिंसपल की गाड़ी धो रही हैं। यह छात्रावास कस्तूरबा विद्यालय एसी एसटी छात्राएं इसमें रहती है। यह वायरल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

यह वीडियो हाईस्कूल पालीगंज गर्ल्स होस्टल की है और वीडियो में दिख रहा वाहन स्कूल के प्रधानाचार्य दुलारचंद पासवान व  छात्रावास अधीक्षक उनकी पत्नी की है। इस बाबत संवाददाताओं ने जब स्कूल में जाकर प्रधानाचार्य दुलारचंद पासवान से वायरल वीडियो के बारे में पूछा तो प्रधानाध्यापक अपना आपा खो दिए और अपशब्द बोले हुए संवाददाताओं को यह कहते हुए अपने चेंबर से बाहर कर दिया की तुम स्कूल के  अंदर कैसे परवेश कर गए। जानते नही की मैं कौन हूं।

पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो हम देखे है इसकी सत्यता की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है। जांच रिपोर्ट आते ही करवाई की जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती पांडे ने कहा कि वीडियो की जानकारी मिली है। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर जांच की जा रही है। ये बहुत ही घृणित मामला है। इसमें जो भी दोषी है, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999