ग्रामीणों में आक्रोश, उतरे सड़क पर विभाग पर लगाये भ्र्ष्टाचार करने का आरोप

अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा बीरपुर मार्ग स्थित भंगही चौक से भोड़हर सीमा सड़क तक जानेवाली सड़क लगभग दस बर्षों से बदहाल है। योजना बोर्ड के अनुसार बर्ष 2017 में मरम्मत कार्य आर्या इंजीनियरिंग फारबिसगंज के द्वरा किया गया था। जिसकी लंबाई लगभग तीन किलोमीटर का है जो सड़क बड़े बड़े गढ्ढा में तब्दील हो गया है। खास बात यह है इसी सड़क किनारे भोड़हर में मध्य विद्यालय और एक समुदाय के धार्मिक स्थल जामा मस्जिद है। जहाँ सड़क बर्षों से तालाब में तब्दील हो गया है। जिसको लेकर आज शुक्रवार को सैकड़ों स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय एवं मस्जिद स्थित सड़क पर घंटों आवाजाही बाधित कर सरकार और सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारियों पर मनमानी और भ्रष्टाचार का करने का आरोप लगाया है।

स्कूली छात्रों ने कहा सड़क पर पानी रहने से हमलोगों को स्कूल जाने- आने में काफी कठिनाई होती है और यह आज से नहीं है बल्कि ऐसी स्थिति पांच बर्षों से है जिससे आये दिन छात्र-छात्राएं साइकिल व पैदल चलने के क्रम में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इस पर न तो स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि और न ही विधायक-सांसद का ध्यान है। सरकार और जनप्रतिनिधियों से कहना है कि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं हुआ तो बड़ी आंदोलन करने के लिये हमलोग बाध्य होंगें जिसकी सारी जबाबदेही विभाग की होगी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस मौके पर सैकड़ो स्कूली छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीणों में मोहम्मद मोहर्रम, मोहम्मद जमशेद, सरोज साह, तजमूल आलम, जैनुल मियां , मोहम्मद हामिद, मोहम्मद शराफूल, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद इसराफिल,उत्तम कुमार झा,उपेंद्र साह, मोहम्मद ग़ालिब आलम आदि मौजूद थे। सभी ने संबंधित विभाग के ऊपर जमकर विरोध जताया। इस बाबत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के सहायक कार्यपालक अभियंता शंम्भू कुमार से मोबाइल फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि सड़क का ग्लोबल टेंडर हो चुका है जून माह में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999