लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना है जरूरी : नीतू नवगीत

पटना, (खौफ 24) जिला प्रशासन, पटना के तत्वावधान में पटना जिला स्वीप कोषांग द्वारा लोक गायिका और स्वीप की आइकॉन नीतू कुमारी नवगीत के नेतृत्व में फ्रेजर रोड से सटे विभिन्न आवासीय परिसरों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान की आइकॉन नीतू नवगीत ने पटना के सभी नागरिकों और युवाओं को लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया । स्वीप आइकॉन नीतू कुमारी नवगीत ने उपस्थित लोगों को लोकसभा के चुनाव में जरूर से मतदान करने की शपथ दिलाई ।

जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता अभियान की आइकॉन डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि लोकसभा के लिए होने वाला चुनाव पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है। हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने पर गर्व है। जितने उत्साह से हम होली, दिवाली ईस्टर और ईद मनाते हैं, उससे कहीं अधिक उत्साह से हमें लोकतंत्र के पर्व को मनाना है और वोट जरूर देना है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मतदान का अधिकार दिया गया है। मतदाता चाहे किसी भी उम्र के क्यों ना हो, मतदान करने का मौका नहीं चूकें। नथिंग लाइक वोटिंग क्योंकि इसी से देश का भविष्य तय होता है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

नीतू कुमारी नवगीत ने स्वरचित गीत गाकर उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। लोकतंत्र का महापर्व है मिलकर इसे मनाते हैं, देश की खातिर चलिए चलिए हम सब बटन दबाते हैं, पहले हम मतदान करेंगे तब फिर हम जलपान करेंगे और बुजुर्ग आ जवान सब करिह मतदान जैसे गीतों के माध्यम से लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने मतदान में अपनी भागीदारी निभाने तथा मतदान में भाग लेने हेतु शपथ भी लिया।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999