दलित बस्ती में उत्पन्न हुई पानी की समस्या, ग्रामीणों से किया अभद्र व्यवहार
नालंदा, राकेश बिहार शरीफ प्रखंड स्थित मुरौरा पंचायत के बिस्कुरबा गॉव के ग्रामीण उस समय उग्र हो गए जब लंबे समय से मुखिया के द्वारा पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तब थक हार कर ग्रामीणों ने घंटो बिहार शरीफ बरबीघा मार्ग को जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सूरज कुमार पासवान ने बताया कि कई बार मुखिया को पानी की समस्या से अवगत कराया बार-बार चाल मटोल कर हम लोगों को भेज दिया जाता है आज हम पुनः पानी की समस्या को लेकर जब मुखिया सोनाली से मिलने आया तो गाली गलौज एवं अपशब्द बोलकर मुझे भाग दिया गया जबकि मुख्यमंत्री के द्वारा हर घर जल नल योजना के तहत सभी घरों में शुद्ध पेयजल मुहैया करने का लक्ष्य है
जबकि मुखिया के द्वारा जल नल योजना के लाखों रुपए निकाल कर डकार गया ग्रामीणों ने कहा कि हम आरटीआई के तहत जल नल योजना के पैसे का लेखा-जोखा लेंगे जब तक पासवान टोला में पानी को नहीं पहुंचेगा तब तक हम लोग विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार एवं जनप्रतिनिधियों तक अपनी आवाज पहुंचना रहूंगा ताकि हम लोगों की घरों तक शुद्ध पानी पहुंचा जा सके और पानी की किल्लत से हम लोगों को निजात मिल सके सड़क जाम की सूचना मिलते हैं बिहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बूझकर सड़क जाम को हटाया गया