सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए : एसएसपी

धनबाद, (खौफ 24) समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन महोदय की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।समीक्षा बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार व ग्रामीण एसपी कपील चौधरी समेत डीएसपी,एसडीपीओ इंस्पेक्टर व जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।एसएसपी द्वारा बैठक में लंबित कांडों के अनुसंधान तेज करने का निर्देश दिया गया।वहीं अपराधिक गतिविधि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान आगामी दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। वहीं थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं के आवागमन में सुरक्षा सुनिश्चित करने, असमाजिक व शरारती तत्वों पर निगरानी रखने, छेड़खानी व छीनतई की घटना ना हो इस पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

एसएसपी महोदय ने सभी पूजा पंडाल का भौतिक निरीक्षण कर समिति से समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। उन्होंने सभी पूजा पंडाल व मेले में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, वॉलिंटियर का पहचान पत्र सुनिश्चित करने को कहा। दुर्गा पूजा के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर रोक रहेगी लिहाजा अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।इसके साथ ही उन्होने कहा कि धनबाद पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है।किसी तरह की अफवाह एवं भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान एसएसपी महोदय ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और लंबित कांडों के निष्पादन करने संबंधित निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए। महोदय ने सभी थाना प्रभारियो,अनुसन्धानकर्ताओं को लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने को कहा।उन्होने अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, खासकर बैंक, रेलवे स्टेशन के अलावा बाजार, मॉल व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित गश्ती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ वाहन जांच के अभियान में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया।एसएसपी महोदय ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा साथ ही अवैध शराब व मादक पदार्थ के खरीद-बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999