
बीजेपी में आने पर ऐसा क्यों बोले कि मैं बेचैनी की दवा हूं : नारद राय
यूपी, संजय कुमार तिवारी : बलिया से है जहां बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं नेताओं ज़बानी शुरू हो गया हैं। वहीं सपा से सदर विधानसभा से विधायक व पूर्व में रहे मंत्री नारद राय अब बीजेपी में आने के बाद ऐसा क्यों बोले कि मैं बेचैनी की दवा हूँ। मैं एलोपैथ नहीं हूं मैं आयुर्वेदिक दवा हूं। होम्योपैथिक दवा जो धीरे-धीरे खाइए और स्वस्थ रहिए।और जल्दी में है तो अंग्रेजी दवा सुबह में खाइए और शाम को ठीक नहीं हुआ तो दूसरे दिन हार्टअटैक हो जाइए और मर जाइये। राजनैतिक गलियारे में खलबली मच गई है। नारद राय सदर विधानसभा से दो बार विधायक समाजवादी पार्टी मंत्री रह चुके हैं। अब ये फेफना विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।जो पहले से बीजेपी से विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके उपेन्द्र तिवारी जो सरकार में मंत्री खेल कूद & पंचायतीराज रह चुके हैं ।
लेकिन कही न कही यह इसारा उपेंद्र तिवारी की तरफ तो नही। क्योंकि नारद राय यह कह रहे है और बीजेपी के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी पर तंज कस रहे है कि बाढ़ पीड़ितो से यह मत पूछिए कि सरकार से बाढ़ राहत सामग्री मिल रही है कि नही मिल रही है हालांकि फेफना विधानसभा से सपा से पूर्व मंत्री रह चुके अम्बिका चौधरी और नारद राय की खूब जमती है।अंबिका चौधरी को नारद राय बड़े भाई की तरह आज भी मानते है तो क्या उपेन्द्र तिवारी के लिए ही नारद राय सदर विधानसभा छोड़ फेफना विधानसभा में चुनाव तैयारी शुरु कर दी है कि अब उपेन्द्र तिवारी को कही न कही बाहर का रास्ता दिखाया जाए। और नारद राय फेफना विधान सभा में अपना कब्जा हों। तो क्या इसी को लेकर दो पूर्व मंत्री आमने-सामने हो गये हैं।जिसको लेकर ज़बानी जंग शुरू हो गया हैं।ये फेफना विधानसभा में दिग्गजों की वज़ह से अहम हो गया हैं।