समाधान दिवस पर डीएम, एसपी के सामने युवक ने खुद को मारी चाकू!

उत्तर प्रदेश, संजय कुमार तिवारी। बलिया जिले की है।शनिवार को बांसडीह तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित था, जहां भूमि विवाद को लेकर अपनी मां के साथ पहुंचे युवक ने समस्या का समाधान न होने पर आक्रोशित होकर खुद को चाकू मार लिया। घटना को देख डीएम और एसपी के साथ ही सभी लोग अवाक रह गए। एसपी ने कूदकर उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। इस बीच युवक जख्मी हो चुका था। पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा निवासी सनोज गोंड (19) पुत्र बेचू गोंड ने दो-तीन लोगों से मिलकर जमीन खरीदी थी। रास्ते और छज्जे का विवाद चल रहा था। शिकायत हो रही थी, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत लेकर सनोज अपनी मां के साथ पहुंचा। कहा कि इस बार इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगा। अधिकारी कुछ कहते, उससे पहले ही युवक ने चाकू निकालकर खुद पर हमला कर दिया। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स ने युवक को पकड़ कर काबू में लिया और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचाया। चिकत्सकों ने बताया कि युवक को मामूली चोटे लगी है। मरहम पट्टी कर युवक को घर भेज दिया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस प्रकरण में डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया की युवक को समुचित इलाज के बाद घर भेज दिया गया उसकी शिकायत के त्वरित समाधान के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। वही एसपी ने बताया कि युवक का पट्टीदारों के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस प्रशासन द्वारा भी कई बार मौके जाकर दोनो पक्षों से बात की गई थी। युवक द्वारा थाने पर भी कई बार हंगामा का प्रयास किया जा चुका है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999