ग्राम पंचायत की जमीन पर बन रही पंचायत भवन की नींव की खुदाई के दौरान हुआ विरोध
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के गड़वार ब्लॉक के जनऊपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा था कि अचानक गांव के कुछ लोगो के द्वारा ग्राम पंचायत की बन रही पंचायत भवन की नींव की खुदाई के दौरान रोक लगा दी गई।वही एक ग्रामीण का कहना हैं कि जनऊपुर न्याय पंचायत हैं लेकिन यहां पंचायत भवन नही हैं। यहाँ खाली पड़ी जमीन हैं और हमलोग स्वच्छ भारत बनाना चाहते हैं ।
गांव के कुछ अराजक तत्व हैं जो खाली पेपर बाजी कर रहे हैं।यह जमीन खाली पड़ी थी हमलोग चाहते यहां बन जाय। वही ग्राम प्रधान जितेंद्र पासवान ने कहा कि जंगल के नाम से 205 नंबर हैं जंगल के नाम से हैं हमारे ग्राम सभा में कही ऐसा जगह नही हैं जहाँ हम ग्राम पंचायत भवन बना सकें। यही खाली जगह मिली हैं जहां हम काम लगा सकें। गांव के सकभी लोग सहमति जता रहे हैं बस एक लोग इसका विरोध कर रहे हैं।इस पर किसी भी अधिकारी ने नही रोका हैं।