छात्र को सकुशल बरामद किया तीन अपहरण करता को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

पटना, (खौफ 24) पुलिस ने एक स्कूली छात्र के अपहरण का 48 घंटे के बाद खुलासा किया है । पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 13 साल के छात्र को सकुशल बरामद कर लिया और इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक अपराधी को पीरबहोर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आठवीं कक्षा के छात्र को 2 जुलाई 2024 को अपहरण कर बिहार के जहानाबाद के पारस विगहा गांव में ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि 15 लाख फिरौती की रकम मांगने से पहले ही तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मौके से नशे के इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। घटना उस समय हुई जब छात्र 2 दिन पूर्व स्कूल जा रहा था।

मकान मालिक के बेटा और उसके दो दोस्त ने मिलकर किरायेदार के बेटा का किडनैप कर लिया था। मकान मालिक के बेटा सहित दो लोगों को पटना के राजीव नगर पुलिस ने धर दबोचा और बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों पूछताछ कर रही है। मकान मालिक का लड़का, जो इस अपराध में शामिल था, छात्र जब स्कूल जा रहा था उसके घर के सेकंड फ्लोर पर ही मकान मालिक के बेटे ने गमछे से मुंह बंद करके बेहोशी के इंजेक्शन देने के बाद बेहोशी की हालत में ही अपने कार के द्वारा छात्र को उठाकर किडनैप कर लिया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उसे बिहार के जहानाबाद के पारस विगहा गांव के एक घर में जाकर रख दिया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित बचा लिया और अपहरणकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पटना एसएसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व एक छात्र के अपहरण का मामला पटना के राजीव नगर थाने में छात्र के पिता द्वारा दर्ज कराया गया था पुलिस कांड दर्ज कर एफएसएल की टीम के मदद से मकान मालिक के बेटे के घर की और कार की जांच की गई उसी समय मामला संदिग्ध पाया गया नए कानून के तहत अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999