रेलवे स्टेशन के पास पोखर में एक अज्ञात शव मिला

पटना, (खौफ 24) जोगबनी रेलवे स्टेशन के समीप पोखर से मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी फैल गई!जोगबनी में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।अभी अभी जो खबर सामने आई है, जो कि झकझोर कर रख देने वाली है। रेलवे स्टेशन के पास पोखर में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने जब लाश देखी तो पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक खजूरबारी का रहने वाला था, जो विगत 17 जुलाई से लापता था। परिवार बेसुध है, माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। शव की पहचान होते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।

रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच कर पुलिस छानबीन में जुट गई है, लेकिन सवाल यही है।आख़िर कब थमेगा जोगबनी में अपराध और नशे का सिलसिला?

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बढ़ते नशे के जाल और अपराधों ने इस शांत क्षेत्र को खौफ के साए में धकेल दिया है।क्या प्रशासन अब भी सोती रहेगी?
क्या दोषियों को मिलेगी सज़ा या एक और मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा? क्या हम सुरक्षित हैं?

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999