
युवक ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, ईंट से मारकर बच्ची को किया जख्मी
जमुई, अंजुम आलाम। जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शराबी युवक के द्वारा 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने और बच्ची को ईंट से मार कर बुरी तरह जख्मी करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई फिर घायल बच्ची को रविवार की देर रात परिजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर मनीष कुमार के द्वारा बच्ची को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार को पुलिस द्वारा बच्ची का फर्द बयान लेकर बच्ची का मेडिकल जांच कराने की कार्रवाई कर रही है।
बताया जाता है की बच्ची अपने गांव में ही तालाब के किनारे थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत नन्हकू तुरी आया और बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा। जब बच्ची ने इसका विरोध किया और हल्ला करने की कोशिश की तो शराबी नन्हकू तुरी के द्वारा बच्ची के साथ मारपीट किया जाने लगा। फिर ईंट से बच्ची के सिर और चेहरे पर वार कर बुरी तरह बच्ची को जख्मी कर दिया। जब बच्ची बेहोशी अवस्था में जमीन पर गिर गई तो शराबी नन्हकू तुरी मौके से फरार हो गया। काफी देर के बाद जब बच्ची को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची और इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। फिलहाल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
()