मंदिर के पुजारी का शव खेत मे मिलने से मचा हड़कंप

यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहाँ बलिया के बाँसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़सरी ग्राम सभा स्थित अवनीनाथ मंदिर के समीप खेत में 65 वर्षीय मंदिर के पुजारी राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंगलवार की सुबह जब लोग पूजा करने के लिए निकले तो खेत में पड़ा साधु का शव देखकर अवाक कर रह गए ।

इसकी सूचना तत्काल बाँसडीह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर बाँसडीह पुलिस पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई ।शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।जानकारी के अनुसार अवनी नाथ बाबा के पुजारी राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास पुत्र स्व रामजस तिवारी बड़सरी गांव निवासी है। जो विगत तीस वर्षों से घर छोड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा अवनी नाथ शिव मंदिर की पूजा व सेवा करते थे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999