
जुआ अड्डों पर की छापेमारी, पुलिस ने सात पकड़े गए
धनबाद(खौफ 24): झरिया पुलिस ने बुधवार 12 जुलाई की देर रात झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में जुआ अड्डों पर छापा मारा. झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने गुरुवार 13 जुलाई को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छापेमारी में सात जुआरियों को पकड़ा गया. हालांकि कई जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. छापेमारी के दौरान जुआरियों के बीच भगदड़ मच गई. पुलिस ने कई ताश के पत्ते समेत नगद भी बरामद किये हैं.
झरिया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बनियाहीर और भालगड़ा में जुआ का अड्डा चल रहा है. इन अड्डों पर भारी संख्या में जुआरियों का जुटान होता है. एक टीम बनाकर पहले भालगड़ा के इंद्रानगर के समीप छापा मारा. वहां से मुन्ना प्रसाद वर्मा, अलाउद्दीन साइ, बबलू कुरेशी को दबोचा. उनके पास से 50 ताश के पत्ते व कुछ नगद बरामद किये. बनियाहीर के समीप छापेमारी में राजकुमार सिंह, मंटू यादव, बबलू अंसारी, सपन बाउरी को पकड़ा व उनके पास से 60 ताश के पत्ते व नगद बरामद हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि भालगड़ा जुआ अड्डा का संचालक फिरोज है, जबकि बनियाहीर अड्डा इंद्रजीत नामक व्यक्ति चलाता है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े गए जुआरियों को कांड संख्या 145 धारा 290,420,34 IPC एंड 11 बंगाल गैम्बलिटी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया.
()