दिनदहाड़े व्यक्ति को घर में घुसकर गोली मार कर हत्या!

पटना, (खौफ 24) राजधानी में बेखौफ अपराधियों का खूनी खेल जारी है। एक बार फिर हत्या से दहल गया है। बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया। आनन फानन में युवक को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय राज कृष्णा के रुप में हुई है। मृतक ब्लिंकिट में स्टोर कीपर का काम करता था। घटना के संबंध में मृतक परिजनों में रो – रो का बुरा हाल है। घटना स्थल पर लोगों के भीड़ जुटी हुई है। जानकारी अनुसार घटना में शामिल सभी एक दूसरे के जान पहचान के बताए जा रहे है।

कमरे में हुए विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। दरअसल, पूरा मामला पटना के गर्दनिबाग थाना क्षेत्र स्थित सरिस्ताबाद इलाके का है। घटना की सूचना मिलते ही पटना सेंट्रल पुलिस अधीक्षक दीक्षा एवं डीएसपी अन्य पुलिसकर्मी मौके वारदात पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पटना सेंट्रल पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया कि गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सरिस्ताबाद मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है I

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है I
घटनास्थल पर FSL एवं डॉग स्क्वाड टीम की मदद से फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए घटना की जांच की रही है I अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999