पत्रकार मधुरेश प्रियदर्शी के असमायिक निधन

भुसौलवा, (खौफ 24) कल्याणपुर केसरिया के दरमाहां पंचायत निवासी संघर्षशील पत्रकार व पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी के असमायिक निधन की खबर से मर्माहत पत्रकार प्रेस परिषद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी जी अब हमारे बीच नहीं रहे। पिछले कुछ दिनों से वे स्वास्थ्य कारणों से महाराष्ट्र में उपचाररत थे ।मधुरेश प्रियदर्शी
ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी बेबाक सोच निडरता और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर कार्य करते हुए एक अलग पहचान बनाई। उनका जाना न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मधुरेश भाई का अचानक चले जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है। मधुरेश जी का आज संध्या 4-6 बजे तक अंतिम दर्शन उनके पैतृक निवास भुसौलवा कल्याणपुर पूर्वी चंपारण में होगी। अभी उनका पार्थिव शरीर मुंबई से भुसौलवा के लिए निकल चुके है।आप बता दे मुंबई में उनका इलाज चल रहा था वो 27 जुलाई को पैंक्रियाज के पास ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था और 8 अगस्त को सुबह उनकी मृत्यु हो गया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999