गंगा गौशाला कतरास में 103वीं गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन किया ढुल्लू महतो
धनबाद(खौफ 24): श्री गंगा गौशाला कतरास में कार्तिक शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अपनी धर्मपत्नी सह धनबाद नगर निगम क्षेत्र के भावी मेयर सावित्री देवी ने विधि विधान के साथ यज्ञाचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौपुजन कर 33 कोटी देवी देवताओं की आराधना कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की साथ ही गौवंश की संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया तत्पश्चात फीता काट कर दीप प्रज्ज्वलित कर 11 दिवसीय गोपाष्टमी मेला का उद्घाटन किया।इस गोपाष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर माननीय विधायक जी ने गंगा गौशाला में NH32 मुख्य मार्ग से गौस्थल तक 1000 फीट पीसीसी पथ , गौशाला परिसर में तालाब का जीर्णोद्धार, तालाब से मेन रोड तक पीसीसी पथ निर्माण,गौशाला के चारो ओर बाउंड्री वॉल, गौशाला से गौमाता के दाह संस्कार स्थल तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य की अनुशंसा की।
इस महोत्सव को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री गंगा गौशाला कतरास करकेंद 103 वर्ष की गौरवमयी यात्रा तय कर गौमाता के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना अभूतपूर्व योगदान निभा रही है झारखंड की गौशालाओं में इसका एक अलग स्थान है मैं नमन करता हूं कतरास स्टेट के राजा स्वर्गीय शक्ति नारायण सिंह जी का जिन्होंने अपने पिता स्वर्गीय गंगा नारायण सिंह जी के स्मृति में 20 जनवरी 1920 को इस गौशाला की स्थापना की थी। राजपरिवार ने 50 एकड़ भूमि गौरक्षणी स्थापना के नाम से दान दिया था।हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है गौमाता पूजनीय है गौपूजन से जीवन के बड़े बड़े कष्ट दूर हो जाते है क्योंकि गौमाता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है गाय से हमें दूध घी,दही मूत्र और गोबर के रूप में पंचगव्य की प्राप्ति होती है।