
केंद्रीय गृह मंत्री से आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने की मुलाकात
रांची(खौफ 24): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होटल रेडिसन ब्लू में मुलाकात की. दोनों की मुलाकात औपचारिक मुलाकात कही जा रही है. बैठक के बाद आजसू सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (राजग) का कब्जा होगा. सिर्फ भाजपा ही पूरी सीटें नहीं जीतेंगी. बल्कि राजग गंठबंधन को पूर्ण बहुमत झारखंड में मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजग के साथ आजसू पार्टी रहेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ राज्य के युवाओं में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है. उन्होंने मुलाकात के क्रम में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और लोकसभा चुनाव 2024 में राजग की रणनीति पर भी चर्चा की.