
किड्स एंड किड्स प्ले ग्रुप ने झंडातोलन किया गया
पटना सिटी, (खौफ 24) स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर किसलय इंटरनेशनल स्कूल एवं किड्स एंड किड्स प्ले ग्रुप पटना सिटी में झंडातोलन किया गया। स्कूल के संरक्षिका श्रीमती शोभा गुप्ता ,सरोज जयसवाल , रतन श्रीवास्तव , संजीवन जमुआर ,विनोद किसलय स्कूल के सभी शिक्षक बंटी कुमार , मिशू राज, अलका रेशमा, साजिया अमीषा उपस्थित हुए।
इस शुभ अवसर पर दो विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया विनोद किसलय द्वारा लिखित अभिनंदन पत्र से एक राधेश्याम परिवार की संस्थापिका वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती शोभा गुप्ता जी और दूसरा आज पेपर के ब्यूरो की संजीवन जमुआर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व बच्चों के द्वारा कृष्ण रूप सज्जा और उनका झांकी का कार्यक्रम किया गया तथा कृष्ण भगवान और राधा जी को आए हुए अतिथियों के द्वारा आरती उतारी गई।