
अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लगभग दो लाख की कीमती आभूषण की चोरी
झरिया(खौफ 24): सिंदरी मुख्य मार्ग के सुदामडीह थाना अंतर्गत गुरु कृपा नामक सोना चांदी की दुकान में सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लगभग दो से तीन लाख की कीमती आभूषण की चोरी कर सुदाम डीह थाना के नये थाना प्रभारी को सलामी दे दिया है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।इस सम्बन्ध में दूकान संचालक विजय वर्मा ने कहा की हमने सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बन्द कर दिया था।लेकिन आज अहले सुबह आसपास के लोगों ने हमें बताया कि तुम्हारे दुकान में चोरी हो गई है
अब हम अपने दुकान आए तो देखा कि चोरों ने दुकान के सामने से दीवार तोड़ दिया है और दुकान में रखे कीमती सोना चांदी का समान गायब है।इस घटना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दुकान के सामने उपर में बैंक भी है और यह दुकान झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर है इस मार्ग से हमेशा वाहनों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में उक्त स्थल से दुकान में चोरी होना चोरी का मनोबल को दिखाता है कि चोरी का मनोबल आजकल कितना बड़ा हुआ है।इन दिनों चौरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि दिन मे ही ताला तोड़ कर चोरी कर ले रहे है।पुलिस का भय चौरों को बिल्कुल नही है। लौगो को घर मे ताला लगा कर कही जाने मे डर लगा रहता है। कहीं उनके मकान मे भी चोरी न हो जाये।