
स्कूल मे ऑटो नहीं चलने की अनुमति : ऑटो मेंस यूनियन
पटना, (खौफ 24) बिहार में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों को लेकर परिवहन विभाग ने नया आदेश जारी किया है। यह आदेश जारी किया गया है कि अब बच्चे ऑटो और टोटो से स्कूल नहीं जाएंगे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग ने इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बिहार में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।वहीं इस कदम को ऑटो मेंस यूनियन ने गरीब विरोधी एवं रोजगार विरोधी बताया है। ऑटो मेंस यूनियन ने कहा है की एक तरफ बिहार सरकार रोजगार देने की बात करती है और दूसरी तरफ परिवहन विभाग स्व रोजगार कर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले ऑटो चालकों एवं इ-रिक्सा चालको का रोजगार समाप्त करने के लिए नित्य नये नये योजनाए बनाती है अगर ऐसा किया गया तो ऑटो मेंस यूनियन सड़क पर आकर इसका करा विरोध करेगी।
ज्ञात हो की वर्षो से विभिन्न स्कूलों मे स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने एवं पहुंचाने मे ऑटो एवं ई-रिक्शा का योगदान रहा है इससे हजारों ऑटो एवं इ-रिक्शा चालको की जीविका चलती है और स्कूली बच्चों के अभिभावको को आर्थिक राहत मिलती एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित मिलती है। घटनाये एवं दुर्घटनाये कही भी घट सकती है इसका मतलब यह नहीं की उस चीज को बंद ही किया जाये। क्या अगर हवाई जहाज या रेल मे दुर्घटनाये हो जाती है तो क्या रेल और हवाई जहाज को बंद ही कर दिया जायेगा? इस आशय की जानकारी एक बयान जारी कर ऑटो मेंस यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, महासचिव अजय कुमार पटेल, सचिव मनोज कुमार प्रभाकर, उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, सचिव पप्पु कुमार, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विनय प्रसाद ने इस निर्णय का करा विरोध किया है।