सॉल्वर गैंग के दो सदस्य और एक अभ्यार्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

जमुई, मो. अंजुम आलम सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुधवार को जमुई पुलिस ने सॉल्वर गैंग के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केकेएम कॉलेज सेंटर के पास से सॉल्वर गैंग के दो सदस्य को एक हुंडई कार के साथ और एक अभ्यार्थी को गिरफ्तार किया है। जबकि सॉल्वर गैंग का एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। साथ ही पुलिस ने दो वॉकी टॉकी , एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, चार मोबाइल, सहित अन्य सन्देहहास्पद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभ्यार्थी की पहचान नवादा जिला निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र विकास कुमार और गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के सदस्यों की पहचान नवादा जिले के अंकित कुमार और गया जिले के कपिल कुमार के रूप में हुई है। फरार युवक नवादा जिले के शुभराज के रूप में हुई है। उक्त जानकारी बुधवार की देर शाम मुख्यालय डीएसपी आफताब अहमद ने दी है।

डीएसपी ने बताया कि केकेएम कॉलेज परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की जांच के दौरान नवादा जिले के विकास कुमार के बैग से वॉकी टॉकी और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया। उंसके बाद विकास कुमार ने पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य सहयोगियों का नाम बताया जो केकेएम कॉलेज के समीप हुंडई कार में बैठे थे। उंसके बाद हुंडई कार के साथ सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कचहरी चौक के पास से संदिग्ध अवस्था में नवादा जिले के शुभराज को पकड़ा गया। जिसने पुछताछ के दौरान बताया कि उसका एक साथी प्लस टू गर्ल हाई स्कूल में परीक्षा दे रहा है। जब उसे उक्त परीक्षा केंद्र पर ले जाया जा रहा था तभी वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आगे डीएसपी आफताब अहमद ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार तीनों युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ फरार युवक पर भी एफआईआर दर्ज उसकी तालाश की जा रही है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999