
मनरेगा से बना पोखरे में 15 गांव के लोग आते है स्नान करने के लिए
यूपी, संजय कुमार तिवारी : बलिया से है जहां बलिया के गड़वार ब्लॉक के नूरपुर गांव में एक पुराने पोखरे को सरकार से मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान के द्वारा कार्य किया गया है चारों तरफ से दीवाल और उतरने के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया गया है और इस पोखरे के बीचों बीच अशोक स्तंभ भी लगाया गया है जिससे इस पोखरा बेहतर दिख सकें।इस पोखरे की खूबी यह है कि इस पोखरे स्नान करने के लिए लोग दूर दराज से आते है और घंटो स्नान करने के बाद अपने घर को जाते है। इस पोखरे में पानी समर सेबुल चलाई जाति है बाहरी पानी इस पोखरे में नही आती है क्योंकि की पानी आने का कोई रास्ता नहीं है।
वही गांव के ही बिजेंद्र मौर्य में बताया कि यह हनुमान मंदिर के समीप था पोखरा है और यह पोखरा पहले से बेहतर हुआ है स्नान करने के अच्छा हो गया है बाहरी पानी को बंद कर दिया गया है और समर सेबुल से पानी चलती है इस पोखरे में स्नान करने के लिए लगभग दस गांव के बच्चे आते है क्योंकि की इसकी पानी स्वस्छ है इससे पहले खराब स्थिति थी।
वही ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा में बताया कि यह महावीर मंदिर का पोखरा था जनता ने मांग की थी कि पोखरे का निर्माण कराया जाए तो मैने काफी मशक्कत से इस मनरेगा के तहत इस पोखरे का निर्माण कराया था इस पोखरे में समर सेबुल से पानी की व्यवस्था की जाती है यहां साफ सफाई अच्छी है इस पोखरे में स्नान करने के लिए 14 से 15 गांव के लड़के आते है स्नान करने के लिए सौ से लेकर डेढ़ सौ तक लड़के आते है एक साथ टेम्पु से लेकर बाइक पर सवार आते है।इस पोखरे में गांव की मांग थी की अशोक स्तंभ लगाया जाए इस लिए मैंने लगाया है।