
टॉप 15 अपराधियों में एक अपराधी सुनील को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी ने पुष्टि की
औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): औरंगाबाद जिले के टॉप 15 अपराधियों में एक अपराधी सुनील को पुलिस ने रमेश चौक से किया गिरफ्तार, एसपी ने पुष्टि की। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सपना गौतम मेश्राम ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात एवं शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रफीगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने जिले के टॉप 15 अपराधियों में से एक अपराधी को नगर थाना क्षेत्र के रमेश चौक से धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने गन भी बरामद किया है।
एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि 14 जुलाई को सूचना मिली कि जिले के टॉप 15 में शामिल एक अपराधी सुनील कुमार उर्फ लाल बाबू जो रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकुपा का रहने वाला है देखा गया है। वह रफीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न वारदातों के दस मामलों का प्राथमिक अभियुक्त है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनील जिले के किसी बड़े अपराध के लिए तमंचे एवं आग्नेयास्त्र की व्यवस्था करता था और उसका व्यापार करता था।
सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली के नेतृत्व में एवं सूचना इकाई के सहयोग से साक्ष्य को एकत्रित करते हुए सुनियोजित तरीके से इसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई और उसे रमेश चौक से दबोचा गया। एसपी ने बताया कि इसके अलावा इसके साथ रहने वाले टॉप 15 में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह औरंगाबाद पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि कांड के उद्भेदन में सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इस गिरफ्तारी से अपराधियों में अपराध करने का मनोबल काफी कम होगा।
()