
परिवर्तन यात्रा में शामिल होने देवघर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री : भजनलाल शर्मा
देवघर, (खौफ 24) परिवर्तन यात्रा में शामिल होने देवघर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच उनके तीर्थ पुरोहित शशिनाथ बलराज पंडा ने संकल्प पूजा करायी. इसके बाद मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के साथ गर्भगृह में प्रवेश किया.
बाबा का जलाभिषेक व पूजा अर्चना के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि, उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से पूरे देश के लिए सुख,शांति और समृद्धि की कामना की,बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता की सेवा में लगातार लगे हुए हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की. इस अवसर पर विधायक नारायण दास समेत कई पार्टी के कार्यकर्ता थे.