पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की : संतोष कुमार महतो

महुदा, (खौफ 24) क्षेत्र के लोकप्रिय जिला परिषद सदस्य(पूर्व) सह केंद्रीय संगठन सचिव जनता श्रमिक संघ संतोष कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि धनबाद शहर में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के दौरान रणधीर वर्मा चौक पे प्रेस से जुड़े लोगों पर हमला हुआ ,जिसमें कई पत्रकार चोटिल हुए , कांग्रेस गुटों की झड़प में पत्रकारों पर हुआ था हमला और यह घटना कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी के पुत्र और उनके भाइयों के बीच आपसी झगड़े के दौरान हुई। मारपीट की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमला कर उनके मोबाइल छीन लिए गए।

पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं । इस लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मांग करता हु , ओर ऐसे कांग्रेस के लोगों को कांग्रेस से हटाने की भी मांग करता हु क्यूंकि ऐसे लोगों के वजह से ही कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होते जा रहा है , ओर सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी करने का कृपा करेंगे पत्रकारों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने का कृपा किया जाए ।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999