
तलवार से किया वार छ लोग हुआ घायल
तलवार से किया वार छ लोग हुआ घायल
पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके में आस्मजिक तत्वों द्वारा दुकानदारों के साथ मार पीट का मामला सामने आया है। जहां बीते दिन लक्ष्मी पूजा का चंदा को लेकर विवाद हुआ था और आज 10 की संख्या में आए आस्माजीकतत्वों ने LIC ऑफिस के सामने LIC एजेंट व प्रीमियम पॉइंट के संचालक शशि कांत शुक्ला के ऑफिस में घुस कर तोड़ फोड़ और ऑफिस के कर्मचारी के साथ आस पास के दुकानदारो व स्थानीय लोगो को हॉकी तलवार से मार पीट किया । जिसमे LIC ऑफिस के और व्यवसाई सेमत 6 लोग घायल हो गए।
इस घटना की पूरी वारदात LIC ऑफिस में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छान बीन की।साथ ही पीड़ित के ब्यान पर मामला दर्ज कर CCTV फुटेज से दबंगो की पहचान कर उसके गिरफ्तारी में जुट गई है। बताया जाता है दुकारदारो और LIC ऑफिस के कर्मचारी से कैमासिकोह के रहने वाले असमाजिक ने बीते दिन हुए लक्ष्मी पूजा की चंदा की मांग करने आए थे ।जिसको लेकर विवाद हुआ था और आज उसी का बदला लेने के लिए असामाजिक तत्वों की फौज हॉकी और तलवार ले कर आ पहुंचा और तोड़ फोड़ के साथ मार पीट किया।