
युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे झाड़ी में फेंकने का परिजन ने लगाया आरोप
जमुई, मो. अंजुम आलम। जमुई 72 घंटा से गायब ई-रिक्शा चालक बिहारी मोहल्ला निवासी स्व.विनोद सिंह के पुत्र अमन कुमार का शव टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा स्थित क्युल नदी किनारे झाड़ी से क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया है। शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है की युवक की हत्या कर किसी ने शव को फेंक दिया है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना के बाद घटना स्थल पर एसडीपीओ सतीश सुमन,टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार व मलयपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को स्वजन व स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। फिर आरोपितों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।
बताया जाता है कि युवक जमुई से मलयपुर ई- रिक्शा चलाता था। तीन जनवरी की दोपहर अचानक वह गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद युवक का ई- रिक्शा पतौना चौक के पास सड़क किनारे खड़ा मिला, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। मामले में सोमवार की शाम स्वजन द्वारा मलयपुर थाना में आवेदन देकर युवक के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। युवक की तलाश कर रही थी। इसी दौरान खैरमा स्थित क्यूल नदी किनारे से युवक का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया। मामले में परिजन ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है लेकिन हत्या किसने की है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
()