चिल्ड्रेन दिवस पर मिठाई खाने से दो छात्राओं की तबियत हुई खराब
बलिया(संजय कुमार तिवारी ): उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत उच्चत्तर माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय में चिल्ड्रेन दिवस के अवसर पर बच्चों को मिठाई वितरण की गई । जहाँ मिठाई वितरण के दौरान लड्डू खाने से दो छात्राओं की तबीयत खराब हो गई । जहाँ आनन फानन में विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को जिला अस्पताल लाया गया।जिला अस्पताल में छात्राओं का उपचार चल रहा है। उपचार के दौरान छात्राओं की स्थिति अब ठीक है। और अब अपने अपने घर जा रही हैं। हालांकि सवाल फ़ूड विभाग पर उठना तो लाज़मी हैं।
क्योंकि जब जब त्योंहार आते हैं तबतब फूड विभाग छापेमारी करती है। और मिठाई की दुकानों से सेम्पल लाने के बाद कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती हैं। अगर फ़ूड विभाग ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करती तो ऐसे विद्यालयों के छात्राओं की मिठाई खाने तबियत खराब नही होती। तो क्या योगी सरकार में ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध होंगी कार्यवाही या ऐसे ही विद्यालयों में मिठाई खाने से छात्राओं की होते रहेंगी तवियत खराब।