पटरी चेक करने के दौरान एक कीमैन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए
नालंदा, अन्नू : नूरसराय के दनियावां-बिहार शरीफ रेलखंड पर पटरी चेक करने के दौरान एक कीमैन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है।
घटना का विवरण:
यह घटना चंडी थाना क्षेत्र के परंचक गांव की है। झुलसे रेलकर्मी की पहचान 50 वर्षीय कृष्ण पासवान के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय सिया सरण पासवान के पुत्र थे। कृष्ण पासवान रेलवे में कीमैन के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि चोरों द्वारा तार काटे जाने के कारण 440 वोल्ट का तार रेल पटरी के पास गिरा हुआ था। कृष्ण पासवान ड्यूटी पर थे और पटरी चेक कर रहे थे, तभी वे करंट की चपेट में आ गए।
ट्रेन परिचालन बाधित:
चोरी और इस हादसे के कारण सुबह से ही इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया।
इलाज के लिए रेफर:
घटना के बाद कृष्ण पासवान को तुरंत बिहार शरीफ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
जांच की मांग और अधिकारी का बयान:
रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। इस संबंध में राजकीय रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय पंडित ने कहा, मुझे इस घटना की अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा पर सवाल :
यह घटना रेलवे और बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने घायल कर्मचारी के इलाज और उनके परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। यह हादसा रेलवे के सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक सतर्कता की कमी को उजागर करता है।